उधारी में नाश्ता नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थी की जमकर की पिटाई व जान से मारने की दी धमकी!
दुर्ग, छत्तीसगढ़// नाश्ता सेंटर चलाने वाले प्रार्थी के साथ चार आरोपियों ने मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 ,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 33 ब्राह्मण पारा निवासी यश शर्मा नाश्ता सेंटर चलता है। 2 अप्रैल की रात को 8:00 बजे वह अपनी दुकान में था। उसी समय पंचमुखी मंदिर के पीछे गली के निवासी आरोपी अमर मंडल, सौरभ पांडे आये और नाश्ता करने के बाद पैसा उधारी करने के लिए बोले। इस पर प्रार्थी ने बोला कि आप लोग पहले का भी पैसा नहीं दिए हो और उधारी मैं नहीं दे सकता। यह कहने पर आरोपीगण गुस्से में आकर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान आरोपियों के दो और साथी पलाश चंद्राकर तथा अभिषेक सोनी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर हाथ मुक्के से प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट की, वही जान से मारने की धमकी भी दी। इससे प्रार्थी को गर्दन, हाथ, पैर में चोटे आई।