रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (मुख्य परीक्षा)-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है, जो 2 मई 2024 तक चलेगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में चयनित करीब 3500 अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव ने सोमवार को ऑनलाइन आवेदन हेतु समय सारणी जारी कर दी है। आवेदनों में किसी भी तरह की त्रुटि में आगामी 7 मई तक सुधार किया जा सकेगा। उसके बाद त्रुटि में कोई सुधार नहीं होगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से समय सारणी जारी की जाएगी।
पीएससी ने मांगी 3 वर्षों में भरे जाने वाले पदों की जानकारी
पीएससी के अवर सचिव ने बताया कि पीएससी ने आगामी 3 वर्षों में भरे जाने वाले विभागों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है, ताकि वार्षिक कैलेंडर तय किया जा सके। पीएससी में पारदर्शिता को लेकर राज्य सरकार ने सुधार आयोग का गठन किया है। सुधार आयोग की अनुशंसा के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।