छत्तीसगढ़राजनांदगांव
घर से भागी 15 वर्षीय किशोरी को रेलवे सुरक्षा बल ने चाइल्ड लाइन के किया हवाले
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़// घर से भागी नाबालिक किशोरी को रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन के डिब्बे से उतारकर पूछताछ की और चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है। जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिवार वालों ने इसकी शिकायत मुंबई थाना में की थी। पुलिस ने जब बालिका के मोबाइल को ट्रेस किया तो वह राजनांदगांव के आसपास ट्रेन संख्या 12151 में बता रहा था। इस पर आरपीएफ की टीम राजनांदगांव स्टेशन से ही जनरल डिब्बे में खोजबीन करने लगी। खोजबीन करने पर स्लीपर कोच में बालिका मिली, जिसे आर पी एफ दुर्ग ने स्टेशन पर उतार कर स्टेशन मास्टर के सामने चाइल्ड लाइन दुर्ग के सुपुर्द किया।