पत्थर पटककर कुत्ते पर हमला करने पर पुलिस ने लिया एक्शन, आरोपी हुआ गिरफ्तार

दुर्ग, छत्तीसगढ़// सुपेला के बाद अब खुर्सीपार थाना अंतर्गत भी एक युवक ने एक कुत्ते के ऊपर पत्थर पटककर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कुत्ते की हालत देखकर मोहल्ले के लोगों ने युवक का काफी विरोध किया, लेकिन वह दबंगई दिखाता हुआ वहां से चला गया। सीसीटीवी फुटेज में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। खुर्सीपार टीआई वंदिता पानिकर ने बताया कि गुरुवार देर रात की घटना है। एनजीओ व मोहल्ले के लोगों ने खुर्सीपार
थाने में मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने थाना प्रभारी को पशु क्रूरता के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार की रात एक घर के सामने डॉग को युवक ने कई बार पत्थर से पीट-पीट कर घायल कर दिया। वही कुत्ते को मारने की पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उस फुटेज में साफ दिख रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर आरोपी को पकड़ लिया।