छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

जीएसटी टीम गुटखा पर जीएसटी न भरने वालो के गोदाम को करेगी सील या गुटखा रखने वाले सारे गोदाम पर मारेगा छापा, जानिए पूरी खबर!

दुर्ग, छत्तीसगढ़// गुटखा कारोबारी के सब डीलर के गोदाम में रखें गुटखे को जीएसटी की टीम सील करने की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक कैंप नंबर 2 भिलाई में गुटखा कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा। छापा मारने से पहले ही गोदाम का संचालक भाग निकला। टीम ने गोदाम के संचालक से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर टीम ने गोदाम को सील करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी टीम के अधिकारी कर्मचारी गोदाम में पहुंचे तो गोदाम बंद मिला। मालिक भी फोन बंद कर वहां से चला गया था। काफी इंतजार करने के बाद जब गोदाम संचालक नहीं पहुंचा तब टीम ने सील करने का निर्णय लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी थी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button