चोरों ने विद्या के मंदिर पाठशाला को भी नहीं छोड़ा, ताला तोड़कर लैपटॉप व सामानों की करी चोरी
दुर्ग, छत्तीसगढ़// उतई थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में चोरी की घटना सामने आई है। स्कूल के शिक्षक भूषण कुमार साहू की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। महकाकला स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक धनोरा निवासी भूषण कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 मार्च को प्रौढ शिक्षा का परीक्षा थी। स्कूल में करीब 6 बजे शाम को ताला लगाकर अपने घर चला गये थे। दूसरे दिन 18 मार्च को सुबह 7 बजे ग्राम महकाकला के रहने वाले केशव वर्मा ने फोन कर बताया कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है।
जानकारी मिलने पर प्रार्थी भूषण साहू तुरंत स्कूल पहुंचा तो देखा कि स्टाफ रूम और कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर कमरे में रखा एचपी कंपनी का लेपटाप काला कलर, एचपी कंपनी का प्रिंटर ग्रे कलर, स्पीकर, माउस, की बोर्ड, मानीटर, सीपीयू,प्रोजेक्टर, राउटर आदि गायब मिले। चोरी के सामान की कीमत लगभग 80,000 रुपए आंकी गई है।