अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

आचार संहिता प्रभावशील होते ही सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही हुई शुरू

13 हजार से अधिक परिसम्पत्तियों से हटायी गई वॉल राईटिंग, बैनर एवं पोस्टर

दुर्ग, छत्तीसगढ़// लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही जिले में नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही चल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं जनपद क्षेत्रों में प्रशासनिक अमला द्वारा मुस्तैदी के साथ सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही की जा रही है। सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी जा रही है। आचार संहिता लगने से प्रथम 24 घंटे में 5 हजार 874 होर्डिंग्स, बैनर, वॉल राईटिंग एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी गई। उक्त तिथि को 2623 सार्वजनिक सम्पत्ति और 2351 निजी सम्पत्तियों को बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रचार सामग्रियों सेे मुक्त किया गया।  इसी प्रकार 18 मार्च 2024 को 4451 सार्वजनिक सम्पत्ति और 3598 निजी सम्पत्ति में कार्यवाही कर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी गई। सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा तथा साजा व बेमेतरा के आंशिक क्षेत्र में युद्धस्तर पर की जा रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button