अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भर्ती-प्रवेश परीक्षाओं पर ढाई महीने का ब्रेक, 30 मई से दोबारा शुरू होंगे एग्जाम लेकिन आचार संहिता के दौरान भी आवेदन प्रक्रिया रहेगी जारी

रायपुर छत्तीसगढ़// पिछले साल विधानसभा चुनाव के चलते व्यापमं की परीक्षा नवंबर- दिसंबर में नहीं हुई। नए साल में जनवरी भी खाली गया। फरवरी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर अनुरेखक, मंडी बोर्ड भर्ती जैसे एग्जाम हुए। लेकिन अब ढाई महीने तक व्यापमं से कोई भी भर्ती या प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी।

इस पर ब्रेक लगेगा, दोबारा परीक्षाएं 30 मई से शुरू होगी। इसके तहत एमसीए, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता एक-दो दिन में लगने वाली है। ऐसे में व्यापमं से परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि, आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। मई के आखिरी सप्ताह के बाद से जून और जुलाई में व्यापमं से लगातार परीक्षाएं होंगी। इसमें प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। एमएसीए, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएड, डीएलएड, पीईटी, पीएटी, बीएससी नर्सिंग, बीए, बीएड, बीएससी बीएड, पॉलीटेक्निक टेस्ट जैसे परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह पिछले दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के लिए भी व्यापमं से आवेदन मंगाए गए हैं। राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी। जबकि यह परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए इंटरव्यू 19 को पीएससी की ओर से पिछले माह राज्य सेवा परीक्षा की प्रिलिम्स आयोजित की गई थी। करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस महीने पीएससी से स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया है। इंजीनियरिंग सर्विस के तहत इंटरव्यू 12 मार्च से शुरू हो चुका है, 18 मार्च तक चलेगा। जबकि वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को होगा। इसके बाद संभावना है कि पीएससी से भी परीक्षाएं या इंटरव्यू लोकसभा चुनाव के बाद होंगे। इस महीने पीएससी-2023 प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी होंगे। इसके अलावा प्यून भर्ती की फाइनल रिजल्ट भी जारी होने की संभावना है।

मत्स्य निरीक्षक, लैब टेक्नीश्यिन भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई में
व्यापमं से मत्स्य निरीक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के तहत लैब टेक्नीशियन, हॉस्टल वार्डन, जैसे पदों पर भर्ती होगी। इनकी परीक्षा जुलाई से शुरू होने की संभावना है। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार की भर्ती होगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन मंगाए गए थे, अब परीक्षा व्यापमं से ली जाएगी। इसके लिए व्यापमं को प्रस्ताव मिला है। यह परीक्षा भी जुलाई या इसके बाद होने की संभावना है।

जून महीना एग्जाम का
जून में व्यापमं से 9 परीक्षाएं होंगी। इस लिहाज से यह एग्जाम का महीना होगा। बीएड व डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 2 जून को होगी। इसी तरह प्री इंजीनियरिंग व प्री फार्मेसी टेस्ट 6 जून, बीएससी नर्सिंग व प्री-बीए. बीएड/प्री-बीएससी.बीएड 13 को, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 16 को और प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट 23 जून को होगा। इसी तरह जून में ही सीजी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 23 जून को होगी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button