छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

तहसील साहू संघ माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ एवम् युवतियों की हुई बैठक।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। तहसील साहू संघ माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष दामनी साहू की नेतृत्व में आश्रित 15 परिक्षेत्र में क्रमशः ट्यूबलर सेड, टाऊन शिप ए व् बी, 256 ईकाई, चंदेनी भाठा, रेलवे कालौनी, पुराना बाजार, गांधी चौक, केलाबाडी ,शहीद चौक , भगोली पारा, कोण्डे पावर हाऊस ,राजहरा बाबा, चिखलाकसा,में महिला प्रकोष्ठ एवं युवतियों की बैठक लिया गया.

बैठक का विषय समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं किशोरी बालिकाओं को शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक संस्कार की जानकारी देना. आज आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी संस्कृति एवं संस्कार से दूर जा रहे हैं. बैठक के माध्यम से हम एक दूसरे के विचार एवं कार्यशैली से अवगत होते हैं. बच्चों को शिक्षा के साथ – साथ संस्कार भी दें. धर्मांतरण न करें. लव जिहाद से दूर रहें. सामाजिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायें. सामाजिक समरसता को बनाये रखें. परिक्षेत्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षगण अनिता साहू, कल्याणी साहू, शिवबती साहू, ललिता साहू, निर्मला साहू, खिलेश्वरी साहू, मान साहू, हिम्मत साहू, त्रिवेणी साहू, शिवकुमारी साहू ने भी समाज में महिलाओं की भागीदारी के विषय में अपनी विचार रखें. तहसील महिला प्रकोष्ठ की सचिव गायत्री साहू ने बैठक में सहयोग के लिए तहसील साहू संघ एवं समस्त परिक्षेत्रीय साहू संघ के अध्यक्षगणों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button