अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

90 पौवा देसी मसाला शराब के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार

दुर्ग छत्तीसगढ़// पुलिस द्वारा अवैध कार्य करने वालों पर कढ़ाई बढ़ती जा रही है परंतु अपराधी मौके का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। मोहन नगर पुलिस ने दो आरोपियों को 90 पौव्वा देसी मसाला शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की दो आरोपी उरला मे अवैध रूप से शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मौके पर मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक वेदराम बंदे, ओमप्रकाश देशमुख, मुरली वर्मा पहुंचे। घेराबंदी करके आरोपी शिव पवार पारधी 24 वर्ष निवासी खुर्सीडीह चौकी नगपुरा तथा गोपी सिसोदिया उर्फ गोपी पारधी 18 वर्ष निवासी खुर्सीडीह चौकी नगपुरा को गिरफ्तार किया है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button