बीएसपी कर्मचारी हेमंत देवहारी के घर बीएसपी क्वार्टर 11/ A lllA टाइप हॉस्पिटल सेक्टर में ब्रह्म कमल के तीन फूल खिले ।
Bhaskar news24/वीरेन्द्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। लौह नगरी दल्ली राजहरा में बीएसपी के दल्ली माइंस टाइम ऑफिस में कार्य करने वाले बीएसपी कर्मचारी हेमंत देवहारी के घर बीएसपी क्वार्टर 11/ A lllA टाइप हॉस्पिटल सेक्टर में रात्रि 10:00 बजे के समीप ब्रह्म कमल के तीन फूल खिले थे l
रात्रि में ही पंडर दल्ली निवासी शीतल मनमोड़े के घर में भी ब्रह्मा कमल के फूल खिले थे l धार्मिक महत्व का यह फूल हिंदू धर्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और दुर्लभ फूलों में गिना जाता है l हिंदू पौराणिक मान्यता के अनुसार ब्रह्म कमल वही पुष्प जिस पर से भगवान शंकर ने जल छिड़ककर भगवान गणेश को जीवित किया था l इस फूल को जीवन देने वाले फूल भी माना जाता है l यह रात्रि 10:00 से 11:00 के बीच खिलता है l मध्यरात्रि के बाद सिकुड़ना चालू हो जाता है तथा सुबह होते होते पूरी तरह से मुरझा जाता है l यहां अत्यंत सुंदर चमकते सितारों जैसा अकार लिए मादक सुगंध वाला पुष्प है l इसे हिमालय के फूलों का सम्राट कहा जाता है l आयुर्वेद के अनुसार ब्रह्म कमल औषधि गुण वाला पौधा है इसके पंखुड़ी से अमृत की बूंदें टपकती है l इस से निकलने वाले पानी को पीने से शरीर की थकान मिट जाती है l इससे पुरानी खांसी (काला ) कैंसर सहित कई खतरनाक बीमारियों का इलाज होता है l यह ब्रह्म कमल का फूल तलाब में नहीं बल्कि जमीन में उगने वाले कमल का फूल है l जिसे लोग गमले में भी उगाते हैं l ब्रह्म कमल का वैज्ञानिक नाम ससोरिया ओरबिलट है l देवहरे ने बताया कि यह कमल का फूल उनकी पत्नी इंदू देवहारी ने बाजार से लाकर आज से 2 वर्ष पूर्व गमले में लगाया था l पिछले वर्ष भी को फूल खिला था l उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बागवानी का शौक रखती है तथा दल्ली राजहरा के सप्तगिरी पार्क में होने वाले प्रतिवर्ष पुष्प प्रदर्शनी में भी हिस्सा लेती है l जहां उन्हें अनगिनत पुरस्कार मिल चुके हैं l