अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

स्टेशन पर ट्रेन से उतरे यात्री का पर्स हुआ चोरी, पर्स में था मंगलसूत्र व 15 हजार रुपए नगद

दुर्ग छत्तीसगढ़// स्टेशन पर ट्रेन से उतरे यात्री का पर्स चोरी हो गया। स्टेशन से घर जाने के बाद जब प्रार्थी को सामान में लेडिस पर्स नहीं मिला तब उसने जीआरपी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी चौकी दुर्ग पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जीआरपी चौकी प्रभारी एसके राठौर ने बताया कि कोहका भिलाई निवासी रमेश परमार ने शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे वह सिकंदराबाद- रायपुर ट्रेन से परिवार सहित दुर्ग स्टेशन पर उतरा था। वह सामान लेकर स्टेशन से बाहर निकाल कर ऑटो पकड़ा एवं ऑटो से वह अपने घर चला गया। घर जाने पर नहाने एवं खाना खाने के बाद जब उसने सामान को चेक किया तो देखा लेडीज पर्स गायब है। उस पर्स में सोने का मंगलसूत्र, 15000 रुपए नगद एवं मोबाइल रखा हुआ था। प्रार्थी ने वापस जीआरपी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button