अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें
तालाब किनारे मिला शिशु का भ्रूण, पुलिस कर रही मामले की जांच
दुर्ग छत्तीसगढ़// ग्राम धनोरा स्थित शक्ति पारा तालाब में पानी के किनारे एक मानव भ्रूण मिला है। पुलिस के मुताबिक यह भ्रूण तीन माह का है। किसी अज्ञात महिला द्वारा लोक लाज के भय से यहां लाकर इसे फेंक दिया गया है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया। ग्राम धनोरा निवासी प्रार्थी मनीष कुमार साहू की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।