अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

दूसरे की रजिस्ट्री भूमि को किसी अन्य से सौदा कर किया धोखाधड़ी, मामला थाने में हुआ दर्ज

दुर्ग छत्तीसगढ़// प्रार्थी की रजिस्ट्री की गई भूमि को ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रार्थी ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 418, 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई निवासी माशूक हुसैन ने शिकायत दर्ज कराई कि गजेंद्र कुमार साहू निवासी ग्राम गब्दी पाटन के द्वारा ग्राम गब्दी में स्थित भूमि का सौदा कर 11 मार्च 2014 का पंजीयन कार्यालय में प्रार्थी के नाम पर कुल 3 लाख रुपए राशि लेकर भूमि की रजिस्ट्री कराई गई थी। इसके बाद उक्त भूमि का प्रमाणीकरण नहीं कराया और न हीं नामांतरण की कार्रवाई पूरी की। प्रार्थी माशूक हुसैन 2017 से लेकर 2020 तक कई बार आरोपी के घर जाकर परिवार वालों से पूछताछ किया परंतु आरोपी हमेशा गायब रहता था। जब प्रार्थी ग्राम गब्दी में जाकर पता किया तब उसे जानकारी हुई कि गजेंद्र कुमार साहू ने पूर्व में भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी ने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करते हुए अन्य व्यक्ति के साथ उक्त भूमि का सौदा कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button