अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

बेरोजगारी के खिलाफ दुर्ग जिला के युवा कांग्रेस ने इंदिरा मार्केट में जनसभा कर ‘पंचायत चलो-वार्ड चलो’ अभियान की करी शुरुवात

दुर्ग छत्तीसगढ़// देश में बेरोजगारी के खिलाफ दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस के मुहिम *रोजगार दो – न्याय दो* के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के *पंचायत चलो-वार्ड चलो* महाअभियान की शुरुआत की।
अभियान के तहत दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा इंदिरा मार्केट में युवाओं की जनसभा कर केंद्र की 10 साल की भाजपा सरकार के खोखले वादों का उजागर किया गया जनसभा उपरांत युवा कांग्रेसियों द्वारा इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी व दुकानों में जाकर केंद्र सरकार के अधूरे वादों का पंपलेट बाट कर विरोध किया गया। युवा कांग्रेसियों ने बताया की अगले 30 दिनों में वह यह पंपलेट लेकर शहर के हर घर हर दुकान हर व्यक्ति तक पहुंच कर केंद्र की भाजपा सरकार के खोखले वादों का उजागर करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तथा छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी  मनप्रीत मनि,पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा, दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेंद्र साहू, पूर्व महापौर आर.एन वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी एकलाख खान, प्रदेश महासचिव संदीप वोरा, प्रीति वैष्णव, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, सनी साहू, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई प्रभारी गौरव उमरे व अन्य उपस्थित थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button