अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

शिवाजी की जयंती पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अर्पित की श्रद्धांजलि

दुर्ग छत्तीसगढ़// ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम बेलोदी में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू व समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिवाजी महाराज एक कुशल प्रशासक, साहसी योद्धा होने के साथ ही देशभक्त थे। मुगलों को परास्त करने के लिए उन्होंने मराठा साम्राज्य की नींव रखी। 19 फरवरी 1630 में जन्में शिवाजी महाराज जीवनपर्यंत मुगलों से युद्ध करते रहे। उनका लक्ष्य अपने राष्ट्र को मुगलों के चंगुल से बचाना और मजबूत बनाना था।

भारत के वीर सपूतों में से एक श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में सभी लोग जानते हैं। बहुत से लोग इन्हें हिन्दू हृदय सम्राट कहते हैं तो कुछ लोग इन्हें मराठा गौरव कहते हैं, जबकि वे भारतीय गणराज्य के महानायक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म सन्‌ 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ। कुछ लोग 1627 में उनका जन्म बताते हैं। उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था। गुरिल्ला युद्ध के अविष्कारक कहते हैं कि छत्रपति शिवाजी ने ही भारत में पहली बार गुरिल्ला युद्ध का आरम्भ किया था।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button