अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें
एंबुलेंस ने मारी ठोकर, कवि प्रदीप कुमार की मौके पर हुई मौत
दुर्ग छत्तीसगढ़// विद्युत नगर निवासी कवि प्रदीप कुमार वर्मा का बीती रात सड़क हादसे में निधन हो गया। घटना रात साढ़े 9 बजे धमधा रोड पर महिंद्रा रेसॉर्ट के सामने हुई। रविवार की रात को वे एक विवाह समारोह में शामिल होने परिवार सहित गए थे। तभी वापसी में विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही सुयश अस्पताल की एम्बुलेंस ने उन्हे ठोकर मार दिया। एम्बुलेंस की ठोकर से प्रदीप करीब 10 मीटर दूर छिटक कर गिरे। गिरने से उन्हें गंभीर चोटे आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उल्लेखनीय है कि प्रदीप वर्मा छत्रपति शिवाजी कॉलेज के संचालक अजय वर्मा के चाचा तथा प्रशांत वर्मा के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ मुक्तिधाम में किया गया। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।