
आवेदन के लिए दो दिन बाकी, व्यापमं द्वारा आयोजित की जाएगी भर्ती परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन करने 31 मार्च अंतिम तिथि
रायपुर, छत्तीसगढ़// आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में अधीक्षक बनने के लिए अब तक 6 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन करने के लिए अभी भी दो दिन शेष हैं। आवेदन के आधार पर ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि इतने कम पदों के लिए आए आवेदनों की संख्या नया रिकॉर्ड भी बना सकती है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के 300 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। विभाग के प्रस्ताव पर भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापमं द्वारा आवेदन मंगाए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 300 पदों के लिए अब तक 6 लाख से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। बचे हुए दो दिनों में 8 से 10 हजार आवेदन और आने की संभावना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रात 11.59 बजे निर्धारित है। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार के लिए तीन दिन अवसर दिया जाएगा
टीटी के लिए 3 लाख आवेदन आ चुके
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। अब तक 3 लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। विधानसभा के दौरान शिक्षा मंत्री से शिक्षकों के 33 हजार थी। भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया है किन्तु वित्त विभाग से हरी झंडी नहीं मिल पाई है। आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की होने वाली भर्ती को देखते हुए अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के लिए आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित है। 8 से 10 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। व्यापमं ने टीईटी के लिए संभावित तिथि 23 जून निधर्धारित की है। पहली पाली में कक्षा एक से पांचयों तक की कक्षाओं अर्थात प्राइमरी तथा दूसरी पाली में मिडिल स्कूल कक्षा 6वीं से हवीं के अध्यापन हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी।
26 हजार बच्चे पीईटी के लिए फॉर्म भर चुके
प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है और अब तक 26 हजार बच्चों के आवेदन जमा हो चुके हैं। पीईटी का आयोजन 6 जून को किया जाएगा। पीईटी के साथ ही पीपीएचटी, पीपीटी एवं प्री एमसीए परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा हेतु प्री एमसीए 30 मई तथा पीपीएचटी के लिए 23 जून की तिथि तय की गई है।