रेलवे में ALP, टेक्निकल सहित 9000 पदों पर होगी बंपर भर्तियां, जानिए कब से कर सकते है आवेदन

दुर्ग छत्तीसगढ़// रेलवे (Railway) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए एक बढ़िया मौका है. इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी भर्तियों के लिए आरआरबी 2024 वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. एएलपी, तकनीशियन, गैर तकनीशियन, जेई और अन्य पदों के लिए आरआरबी भर्ती का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. उम्मीदवार जो भी इन भर्तियों के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आरआरबी भर्ती वार्षिक कैलेंडर के अनुसार एएलपी पद की भर्ती प्रक्रिया जनवरी से मार्च 2024 तक की जाएगी. तकनीशियनों की भर्ती प्रक्रिया अप्रैल से जून तक की जाएगी. नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी- ग्रेजुएट (स्तर 4, 5 और 6), नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी- अंडर ग्रेजुएट (स्तर 2 और 3), जूनियर इंजीनियर और पैरामेडिकल कैटेगरी भर्ती प्रक्रिया जुलाई से सितंबर 2024 तक की जाएगी, लेवल 1 और मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी अक्टूबर से दिसंबर तक की जाएंगी।
आरआरबी एएलपी के लिए सीबीटी मोड में आयोजित होगी परीक्षा
आरआरबी एएलपी पोस्ट सीबीटी परीक्षा अस्थाई रूप से जून और अगस्त 2024 के बीच आयोजित होने वाली है, वहीं दूसरे चरण (CBT 2) की परीक्षा अस्थाई रूप से सितंबर 2024 में आयोजित होने वाली है, एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) नवंबर 2024 में निर्धारित की गई है। एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट नवंबर 2024/दिसंबर 2024 में रिलीज़ होगी।
आरआरबी में जल्द शुरू होगी 9000 पदों पर बहाली
बता दें कि 9000 पदों के लिए आरआरबी टेक्निकल भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है इसके लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2024 में रोजगार समाचार में प्रकाशित की जाएगी और ऑनलाइन आवेदन मार्च में शुरू होंगे, उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं, इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।