अन्य जिलेछत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

पूर्व CM भूपेश बघेल ने मोदी की गारंटी पर उठाए सवाल, कहा- किसान दर-दर भटक रहे हैं, धान का नहीं दे रहे 3100

रायपुर छत्तीसगढ// विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है, भूपेश बघेल ने मोदी की गारंटी पर भी सवाल उठाए हैं। भाजपा सरकार होर्डिंग में है. धान का 3100 नहीं दे रहे, किसान दर-दर भटक रहे हैं, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सरकार ने नहीं दी है हम किसानों के लिए आम जनता के लिए एटीएम थे। यह तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अडानी को जाता है।

भूपेश बघेल ने आगे कहा, ना किसानों को पैसा दिया, ना तो महतारी वंदन के तहत पैसा मिला. पिछले सत्र में महतारी वंदन योजना की बात बढ़ चढ़कर की गई, लेकिन अब तक लागू नहीं हुआ, राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया, लेकिन एक भी महिला को लाभ नहीं मिला है.

आगे भूपेश बघेल ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है. सरकार का विजन अभिभाषण में नहीं है, आपत्ति जनक बात है, राजिम पुन्नी मेला राजपत्र में प्रकाशित है, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में बदले हुए नाम का जिक्र किया गया, वहीं योजनाओं के नाम बदले जाने को लेकर भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा, इस सरकार का काम ही यही है, योजनाओं का नाम बदल दिया जाता है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button