
Ind24tv.com// छत्तीसगढ़ में चार लौह अयस्क खदानों का आवंटन जल्द ही ई-नीलामी के माध्यम से किए जाने की तैयारी है। इनमें दंतेवाड़ा जिले के उत्तरी बैलाडिला रेंज में स्थित तीन लौह अयस्क खदानें व कांकेर जिले में स्थित हाहालद्द्दी लौह अयस्क ब्लॉक शामिल हैं।
खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्र से स्वीकृति मिलते ही इन चारों लौह अयस्क खदानों के आवंटन के लिए एमएसटीसी पोर्टल पर निविदा आमंत्रण सूचना (एनआईटी) जारी की जाएगी। संबंधित क्षेत्र में किए गए सर्वेक्षण व विस्तृत पूर्वेक्षण में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने लौह अयस्क की मौजूदगी की संभावना जताई है। इन खदानों के आवंटन से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की रॉयल्टी सहित अतिरिक्त राजस्व राशि की प्राप्ति होगी गौरतलब है कि उत्तरी बैलाडीला रेंज की तीन लोह अयस्क खदानों को पहले टाटा समूह को आवंटित किया गया था लेकिन बस्तर में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र की स्थापना का फैसला वापस लेने के बाद टाटा समूह को आवंटित खदानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया था। अब इन खदानों का ई–नीलामी के माध्यम से पुनः आवंटन करने के लिए एनआईटी जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।