छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

मौसम ने फिर ली करवट, कहीं बादल छाए हुए हैं तो कहीं हुई बारिश।

दुर्ग छत्तीसगढ़// एक बार फिर से मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं बारिश हुई है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. साथ ही घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर, कोरबा और जशपुर जिले में देर रात जमकर बारिश हुई. बारिश से इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

वहीं जशपुर जिला बारिश, कोहरा और ठिठुरन से ठहर गया है. बीती रात से कई इलाकों में बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश से लोग घरों में दुबके पड़े हैं, सड़कें सुनसान हैं।

लोगों से बात करने पर जानकारी मिल रही है कि सन्ना, पंडरापाठ में घने कोहरे में विजिबिलिटी 10 मीटर तक हो गई है. तापमान 12 डिग्री है. वहीं नीचे बगीचा, जशपुर में भी कोहरे ने आसमान और जमीन दोनों को ढंक लिया है. कुनकुरी शहर में रात डेढ़ बजे से रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है. जिससे बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है, बिजली बार-बार गुल हो रही है।

वहीं किसानों की बात करें तो अचानक बारिश से कई किसानों के धान भीग गए हैं, धान-मंडियों में भी नुकसान होने की खबरें हैं, खुले में धान रखे होने से कई मंडियों में उन्हें तिरपाल से नहीं ढंका गया था और देर रात बारिश होने से मंडी कर्मचारियों ने तिरपाल लगाने में देर कर दी। फसलों की बात करें तो दलहन में अरहर, मटर की फसल को नुकसान हो सकता है। टमाटर की फसल को काफी नुकसान होगा. सुबह से बारिश और कड़कड़ाती ठंड के कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया है। बहरहाल, मौसम के बारे में आज दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहने और बारिश होने की सूचना है.

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button