देशभर में राम नाम की धुन बज रही है, वही दुर्ग शहर राम की भक्ति में हुआ सराबोर
दुर्ग, छत्तीसगढ़// दुर्ग शहर में रामभक्तो में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा। 22 जनवरी के इंतजार में लोग एक एक दिन काट रहे हैं, हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द 22 जनवरी आए और भगवान राम फिर से अयोध्या में पधारें पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल बन जाए। दुर्ग में इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल है जैसा अयोध्या में हैं। पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में आरती गाई जा रही है। भगवान राम के ननिहाल में लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासे उत्साहित हैं.
मंदिर में भजन कीर्तन का दौर: शहर के सभी मंदिरों में हर दिन भजन कीर्तन का दौर जारी हो गया है। शहर के ज्यादातर मंदिरों में अब पैर रखने तक की जगह आरती के वक्त नहीं होती। राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की खबर जैसे जैसे गांवों तक पहुंच रही है. आम लोग रामजी के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का कार्यक्रम बनाने लगे हैं। जो लोग अयोध्या रामजी के दर्शन के लिए 22 जनवरी को नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए ही मनोज राजपूत ने एक चिट्ठी सियाराम के नाम कैंपेन शुरु किया है।
कैंपन का मकसद है अपनी भावनाओं को श्रीराम के दरबार में पहुंचाने का कलाकार मनोज राजपूत कहते हैं कि 22 जनवरी के दिन सब लोग अयोध्या नहीं जा पाएंगे। ऐसे में उनकी भावनाओं को रामजी के चरणों तक पहुंचाने का बीड़ा हमने उठाया है, हमारी कोशिश है कि सभी लोग अपनी भावनाओं और खुशियों को लिखकर सीताराम के नाम हमारे रथ में डाल दें। हम ये रथ रामजी के अयोध्या नगरी तक पहुंचा आएंगे।