छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग रक्षा टीम द्वारा आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को अपनी सुरक्षा को लेकर दी गई जानकारी।

दुर्ग छत्तीसगढ़// वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार के मार्गदर्शन में, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुर्सी पार में अध्ययन करने वाले बालक एवं बालिकाओं को आज अपनी सुरक्षा के संबंध में जानकारी एवं महिला संबंधी कानून, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध के बारे में बताया गया, महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियुक्ति एप की जानकारी दी गई एवं घर जाकर अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करने कहां गया, आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं, अपने माता पिता का mobile number हमेशा याद रखना है कि सलाह दी गई है और साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना social मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना, एवं यातायात नियमों पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने आदि की जानकारी दी गई।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button