अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)

ऑनलाइन ठगी : फेसबुक के जरिए युवक से की दोस्ती, फिर प्रेमजाल में फंसाकर साढ़े 17 लाख की ठगी

कवर्धा. प्रेमजाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. युवती ने युवक से 17 लाख 51 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. यह मामला दामापुर चौकी के कुंडा थाना क्षेत्र का है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

युवक हिमांशु यदु दामापुर चौकी के जैतपुर का रहने वाला है. युवती ने पहले फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती की. फिर व्हाट्सएप्प नंबर से दोनों वीडियो कालिंग में बात करने लगे. युवती 4 माह से सैलरी नहीं मिलने की बात कहकर एक माह के भीतर युवक से 17 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठग युवती की अचानक मोबाइल बंद होने से युवक ने परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया.

ठग को पकड़ने दिल्ली जाएगी टीम

युवक ने कुंडा थाना में अज्ञात नंबर और लड़की के नाम से मामला दर्ज कराया है. इस शिकायत पर कुंडा और दामापुर चौकी पुलिस की सयुंक्त टीम आरोपी ठग को पकड़ने दिल्ली जाएगी. थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि जैतपुर निवासी हिमांशु यदु ने थाने में शिकायत की है कि अज्ञात युवती ने प्रेम जाल में फंसाकर एक माह के भीतर 17 लाख 51 हजार रुपए की ठगी की है. आज टीम दिल्ली रवाना होगी. फिलहाल युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में रखकर जांच की जा रही है.

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button