छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

आईआईटी बना रहा सेंसरयुक्त ऐसा हेलमेट जो जहरीली गैस और अग्नि के खतरे की आहट पाकर हादसे से करेगा अलर्ट।

दुर्ग छत्तीसगढ़// बीएसपी में काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने आईआईटी भिलाई हाईटेक हेलमेट बनाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हेलमेट प्लांट के अंदर अचानक हुए हादसे के दौरान जहरीली गैस और फैलने वाली आग से मजदूर का बचाव करेगा। इतना ही नहीं इसमें लगे सेंसर खतरे की आहट पाकर पहले ही श्रमिक को अलर्ट कर देगा।

ताकि हादसे की जगह से श्रमिक सुरक्षित बाहर आ सकें। सिर्फ इतना ही नहीं हादसा होने पर कर्मचारियों को अपना और अपने सहकर्मी की जान कैसे बचाना है। मौके पर उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से क्या कुछ सावधानी बरतनी चाहिए, यह जानकारी भी हेलमेट में लगा सेंसर देगा। इसके अलावा हेलमेट में दो कैमरे भी लगे होंगे, जिससे आसपास की चीजें ज्यादा स्पष्ट तरीके से देखी जा सकेंगी

आईआईटी और बीएसपी के बीच अनुबंध, सेफ्टी गैजेट्स भी बना रहे आईआईटी भिलाई और बीएसपी के बीच प्रोजेक्ट को लेकर अनुबंध हुआ है। बीएसपी प्रबंधन से मिले सुझाव के आधार पर आईआईटी ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह गैजेट तैयार किया है। इस हाईटेक हेलमेट बनाने की योजना बनाई है। यह हेलमेट कैसा होगा, कैसे काम करेगा। इसका डेमो तैयार कर लिया गया है। जल्द ही प्रजेन्टेशन के जरिए दिखाया जाएगा।

आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश के मार्गदर्शन में बीएसपी में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक हेलमेट बनाने का प्लान तैयार कर लिया है, इसका जल्द ही डेमो दिखाया जाएगा। कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट इस विषय पर काम कर रहा है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button