गर्भवती की मौत का झूठा रिपोर्ट देने हेतु, वीवाई हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने का दिया नोटिस
हेल्थ विभाग की रिपोर्ट पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने की कार्रवाई, गर्भवती की मौत छिपाई, वीवाई हॉस्पिटल 30 दिन के लिए बंद
दुर्ग छत्तीसगढ़// 30 जून को प्रसव के दौरान धमधा निवासी गर्भवती की मौत को छिपाने के कारण वीवाई हॉस्पिटल पद्मनाभपुर को अगले 30 दिन बंद करने का आदेश गुरुवार को जारी हुआ। आदेश कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जारी किया। धमधा के वार्ड-7 निवासी गर्भवती डिलेश्वरी साहू की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। नियमतः अस्पताल को मौत के 24 घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देनी होती है। वीआई हॉस्पिटल ने ऐसा नहीं किया।
अस्पताल ने महिला की हार्ट-अटेक से मौत बताकर मामला दबा दिया। हेल्थ विभाग की टीम जब रूटीन जांच के लिए गर्भवती महिला के घर पहुंची, तब पता चला कि डिलीवरी के दौरान उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद हेल्थ विभाग ने नोटिस भेजा।
अस्पताल प्रबंधन ने गोल-मोल जवाब दिया। पुनः नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, फिर भी सही जानकारी नहीं दी गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से हुई देरी के कारण गर्भवती की मौत का ऑडिट अटक गया। इसके बाद कार्रवाई की गई। 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि जुर्माने की राशि को चालान के माध्यम से पांच दिन के अंदर जमा करना होगा। साथ ही हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने भी नोटिस दिया गया है।