छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के तीन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, ऋचा प्रकाश चौधरी होंगी नई कलेक्टर।

ट्रांसफर से पहले विधायक रिकेश ने सीएम और मंत्रियों को सौंपी थी परफार्मेंस रिपोर्ट

दुर्ग छत्तीसगढ़// राज्य सरकार ने दुर्ग जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। अब दुर्ग जिले की नई कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी होंगी। वो 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और जांजगीर कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। इसके साथ ही दुर्ग संभागायुक्त की जिम्मेदारी आईएएस सत्यनारायण राठौर दी गई है। भिलाई कमिश्नर को बदला गया है। अब 2018 बैच के आईएएस डीके ध्रुव भिलाई के कमिश्नर होंगे।

राज्य सरकार अब ऐक्शन मोड में आ गई है। बीते बुधवार रात 88 आईएएस अधिकारियों के थोक के भाव ट्रांसफर आदेश की लिस्ट जारी किया गया। इसमें 19 जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर बदले गए हैं। दुर्ग जिले की प्रशासनिक सर्जरी में वैशाली नगर रिकेश सेन का बड़ा हाथ है। ट्रांसफर आदेश के कुछ समय पहले ही रिकेश ने मुख्यमंत्री और डप्टी सीएम सहित अन्य से मुलाकात करके उन्हें एक फाइल दी थी, जिसमें जिले अधिकारियों के बारे में जानकारी थी।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि जो अधिकारी सरकार की विकासवादी सोच के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे उन्हें हटाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के काम काज का लेखा जोखा लेकर उन्होंने प्रशासनिक फेरबदल से ठीक कुछ घंटे पहले ही सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव (नगरीय निकाय, पीडब्ल्यूडी विभाग) और मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की थी। दुर्ग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के के आधार पर उन्हें यहां से हटाया गया है।

उनकी रिपोर्ट देने के कुछ समय बाद ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर उन्हें अन्य विभाग और अन्य जिलों में भेजा गया है। रिकेश सेन ने कहा कि उन्होंने अपने मुताबिक काम करने वाले ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों की मांग की थी। उनकी मांग के मुताबिक जिले में अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

नए अधिकारियों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव

जारी आदेश के मुताबिक भिलाई निगम कमिश्नर रोहित व्यास को सूरजपुर कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। अब ये भिलाई निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी डीके ध्रुव को दिया गया है। ध्रुव 2018 बैच के IAS हैं और वर्तमान में नारायणपुर जिला पंचायत में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। वहीं दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को सीजीपीएससी का सेक्रेटरी बना दिया गया है। दुर्ग संभागायुक्त की जिम्मेदारी सत्यनारायण राठौर को सौंपी गई है। आईएएस राठौर का तबादला कुछ दिनों के लिए भिलाई निगम कमिश्नर के रूप में हुआ था। तब रिकेश सेन नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी में थे। बताया जा रहा है कि तीनो ही आईएएस अधिकारियों विधायक रिकेश सेन के करीबी हैं और उनके कार्य के बारे में अच्छी जानकारी भी है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन डीप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात करते हुए

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button