डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं खोले 265 खाते।
दुर्ग छत्तीसगढ़// भारतीय डाक विभाग द्वारा दुर्ग प्रधान डाकघर में डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का था। मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग हरीश कुमार महावर थे। विशेष अतिथि प्रशिक्षु आईपीएस (इंडियन पोस्टल सर्विस) दीपशिखा बिरला, सहायक अधीक्षक उपसंभाग ज्ञानेश मिश्रा उपस्थित थे। डाकपाल टिकेश्वर सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में 100 से अधिक हितग्राही उपस्थित थे।
आईपीएस दीपशिखा बिरला ने डाकघर में चल रही डिजिटल
सेवा के बारे में जानकारी दी और लोगों को इसका लाभ
उठाने प्रेरित किया। प्रवर अधीक्षक हरीश महावर ने बताया
कि डाकघर के कर्मचारी विभिन्न सेवाओं को एक ही छत के
नीचे प्रदान कर रहे हैं और पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा से जन-जन तक सेवा पहुंचा रहे। आज चिटफंड घोटाले के बीच डाकघर ही पैसों की सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है। कार्यक्रम के बाद दुर्ग प्रधान डाकघर में 265 खाते खोले गए।