छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

ऑयल लीकेज के चलते भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, छोटी सी चिंगारी ने भड़काया आग


भिलाई स्टील प्लांट के मटेरियल डिपार्टमेंट में आग: डीजल लीकेज के बीच की जा रही थी वेल्डिंग; RMP- 2 में मौजूद थे 35 कर्मचारी
दुर्ग छत्तीसगढ़// भिलाई स्टील प्लांट के मटेरियल डिपार्मेंट (RMP-2) में गुरुवार को भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी वहां पर 35 से अधिक अधिकारी कर्मचारी कम कर रहे थे। गनीमत रही कि सभी वहां से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है डीजल लीकेज के बीच वेल्डिंग का काम चल रहा था। इस दौरान चिंगारी से भड़की आग तेजी से फैल गई।

कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल सीआईएसएफ और सुरक्षा विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड की 4-4 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी थी। गनीमत ये रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग लगने का कारण रॉ मटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर ऑयल लीकेज होना बताया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वहां पर कहीं से ऑयल लीकेज हो रहा था। उस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। वहीं पर वेल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया। वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से वहां आग लग गई। प्रबंधन की उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button