छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

बीएसपी प्लांट में स्क्रैप चोरी करने के इरादे से घुसे फर्जी व्यक्ति को सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा

प्लांट में स्क्रैप चोरी करने फर्जी गेट पास से घुसा कार के केबिन से मिला 6 लाख का कॉपर तार

बीएसपी के मेन गेट से आरोपी गिरफ्तार, कार मालिक की तलाश जारी

दुर्ग छत्तीसगढ़// भट्टी थाना अंतर्गत बीएसपी से 170 किलो कॉपर वायर को कार में छुपाकर ले जा रहे व्यक्ति को सीआईएसएफ ने चैकिंग के दौरान पकड़ा। आरोपी ने चोरी के माल को सुरक्षा कर्मियों से बचाने के लिए कार में गुप्त केबिन बना रखा था। इसके अलावा प्लांट में प्रवेश करने के लिए दूसरे बीएसपी कर्मी के नाम का फर्जी गेट पास बनवा रखा था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 419, 465, 468, 471, 120(बी) पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में सीआईएसएफ के एसआई धमेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसके मुताबिक प्लांट के मेन गेट पर सुबह करीब 7 बजे एक सफेद रंग की कार (सीजी 07 सीएन 3846) आउट गेट से बाहर जाने के लिए पहुंची। उस दौरान आरक्षक ने कार को रोका। अंदर से छानबीन के दौरान पिछली सीट के नीचे गुप्त केबिन नजर आया, जिसे खोलकर चेक करने पर अंदर कॉपर केबल का स्क्रैप मिला।

पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम संजय कुमार राठी निवासी मिनी माता नगर, नेवई बताया है। कार चालक के पास मौजूद गेट पास में फोटो तो उसी की थी, लेकिन नाम शिव कुमार वर्मा दर्ज था। मौके से जब्त कॉपर स्नैप का वजन 170 किग्रा निकला, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 6 लाख 8 हजार रुपए थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय राठी ने बताया कि कार जोरातराई निवासी लक्ष्मी तांडी की थी। उसके साथ ही चोरी की योजना तैयार की। लक्ष्मी ने ही उसका फोटो लगाकर दूसरे नाम के गेट पास को तैयार करवा कर दिया था।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image