छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

विधायक ने सूर्या मॉल से हटवाया क्रिसमस ट्री, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे नही, अटल जयंती मनाने के दिए निर्देश


दुर्ग छत्तीसगढ़// जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई स्थित सूर्या टीआई मॉल से क्रिसमस ट्री को हटवाने का निर्देश दे डाला। विधायक तीन दिन पहले मॉल गए हुए थे, प्रवेश द्वार पर क्रिसमस की तैयारी चल रही थी। हॉल में एक बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया था। साथ ही वहां कई स्टार और सांता क्लाज भी लगाए गए थे। विधायक रिकेश सेन यह सब देखकर भड़क गए, उन्होंने मॉल प्रबंधन को निर्देश देते हुए क्रिसमस ट्री को हटवा दिया। भिलाई के कई लोगों ने इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे पोस्ट किया है। इसके बाद से विधायक की किरकिरी हो रही है। फेसबुक पोस्ट पर वीडियो डालने के बाद उस पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है।

दिलीप नाम के व्यक्ति ने लिखा कि इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं और उन्हें अपना धर्म मानने का अधिकार है। किसी ने इसे घटिया मानसिकता बताया, तो सुनील मौर्य नाम के शख्स ने लिखा कि ये कोई बहुत अच्छा संदेश नहीं है। अगर यही काम अंग्रेज भी करने लगें, तो विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भी समस्या उठानी पड़ सकती है।


हर साल क्रिसमस पर सुंदर तरीके से सजाया जाता है मॉल को।
बताया जा रहा है कि क्रिसमस ट्री हटवाने के बाद विधायक ने मॉल प्रबंधन को वहां बुलवाया। उन्होंने उन्हें निर्देश दिया कि 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इसलिए उस दिन क्रिसमस डे न मनाकर अटल जयंती को लेकर कुछ कार्यक्रम करें। उन्होंने प्रबंधन को उस दिन अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन कराने और तुलसी के पौधे वितरित करने को कहा।

रिकेश सेन, विधायक वैशाली नगर विधानसभा।
क्रिसमस ट्री हटवाने के दौरान मॉल में मौजूद लोग।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button