अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

नशीले टेबलेट गोली के अवैध कारोबारी, एक युवती चढ़ी पुलिस के हत्थे!

*अल्प्राजोलम*


तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्प्राजोलम का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। सीएसपी मणी शंकर चंद्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र साहू के खाली प्लाट पर घूम- घूमकर अल्प्राजोलम गोली का कारोबार करने की शिकायत मिलने पर पुलिस राजेंद्र साहू के खाली प्लाट दुर्ग पर पहुची। जहां से पुलिस ने वार्ड 11 शंकर नगर दुर्ग निवासी आकांक्षा खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने 4800 नग अल्प्राजोलम गोली नशीले टेबलेट बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 45000 रुपए आकी गई है ।

उपरोक्त कार्यवाही में आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने में मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव उप निरीक्षक प्रीति जसवाल,लक्ष्मण ठाकुर,प्र. आर अजय विश्वकर्मा,जावेद खान, आरक्षक कमलेश यादव,नासिर खान,गौर सिंह की अहम भूमिका रही ।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button