छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर कर रही स्वास्थ्य परीक्षण एवं पेयजल सैम्पल की जाँच

दुर्ग छत्तीसगढ़// गौतम नगर वार्ड 42 मे नगर निगम के जल विभाग तथा जोन 4 शिवाजी नगर के अधिकारियो ने मौका मुआयना कर 50 से अधिक स्थानो से पेयजल के सैम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा गया है। तेलगु मोहल्ला, गली नं. 3 व 4 के घरो के आस पास सघन सफाई अभियान चला कर नालियो की सफाई के लिए चुना एवं ब्लिचिंग का छिडकाव किया गया ।
खुर्सीपार के गौतम नगर वार्ड 42 मे उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर जिला स्वास्थ विभाग की टीम ने सम्पूर्ण वार्ड मे घर घर स्वास्थ परीक्षण कर पीडितो की पहचान कर उनके स्वास्थ संबंधित आवश्यक उपाय कर रहा है। निगम की टीम ने वार्ड मे आपूर्ति किये जा रहे पेयजल, बोर तथा घरो मे पीने के लिए उपयोग होने वाले पानी का अलग अलग 50 स्थान से सैम्पल लेकर लैब मे जाँच के लिए भेजा है।
बता दे कि खुर्सीपार वार्ड 42 गौतमनगर के तेलगु मोहल्ला तथा सन्यासी गली 3 व 4 के निवासियों मे उल्टी दस्त तथा बुखार का शिकायत मिला था।


Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button