छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
Lottery system से आवास आबंटन किया स्थगित

दुर्ग छत्तीसगढ़// नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास मोर मकान-मोर आवास एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत हितग्राहियो को Lottery system से निगम के मुख्य कार्यालय में 8 एवं 14 दिसम्बर को आवास आबंटन किया जाना था, जिसे अपरिहार कारणो से स्थगित किया जाता है। आगामी दिनो में Lottery system से किये जाने वाले आबंटन प्रक्रिया की सूचना हितग्राहियो को पृथक से भेजी जायेगी।