छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारी बारिश एवं राजनांदगांव जिले मे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

दुर्ग छत्तीसगढ़// कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) राजनांदगांव के द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 4 व 6 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश वर्षा होनी की संभावना है। किसानों को सलाह दी है कि धान कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थानों में रखें तथा मौसम साफ रहने पर ही धान की कटाई का कार्य करें।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भीषण तूफान मिचौंग भारत के केरल से लेकर पश्चिम बंगाल तक समुद्री क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला यह तूफान एक बहुत ही बड़े साइक्लोनिक स्टॉर्म (भयंकर समुद्री तूफान) जिसमें हवा की रफ्तार कम से कम 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है उम्मीद है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल इन जगहों में तो बारिश होगी ही साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारी बारिश एवं राजनांदगांव जिले मे हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं।