पावर हाउस बाजार को आधुनिक आदर्श बाजार बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन
दुर्ग// छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भिलाई चेंबर की टीम ने बुधवार को नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर पावर हाउस बाजार को आधुनिक सर्व सुविधायुक्त आदर्श बाजार बनाने के लिए हर विषय बिंदु चर्चा की।
चर्चा में बताया गया कि पावर हाउस बाजार में नाली, सड़क, शौचालय, बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था का रुटमैप तैयार किया जाएगा। आयुक्त ने सर्कुलर मार्केट में आधुनिक शोचालय पिंक टायलेट निर्माण के लिए अफसरों को जल्द कार्यवाही का निर्देश दिया। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन और भिलाई अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने बाजार का नक्शा दिखाकर व्यापारियों की मूल समस्याओं पर अपनी बात रखी, उनका निराकरण कैसे किया जाए, इस पर ध्यान केंद्रित किया। प्रतिनिधियों में मनोहर कृष्णानी, सुधाकर शुक्ला, शिवराज शर्मा, विशाल छाबड़ा, सुनील मिश्रा, शंकर सचदेव उपस्थित थे।