छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी को मिला बेस्ट लिफ्टर का अवॉर्ड

रायपुर, छत्तीसगढ़// ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया जोनल लीग महिला वेटलिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ की टीम रनरअप रही। इसी के साथ राज्य की अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर राजनांदगांव निवासी ज्ञानेश्वरी यादव को सीनियर वर्ग में बेस्ट लिफ्टर का अवॉर्ड भी दिया गया। यह प्रतियोगिता बीजू पटनायक लिफ्टिंग हॉल कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की गई थी। प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव राजेश जंघेल ने बताया कि प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में कुमकुम ध्रुव ने 56 किग्रा स्नैच व 75 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 131 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी में रिशिका कश्यप ने 42 किग्रा स्नैच और 61 किग्रा क्लीन एंड जर्क मिलाकर कुल 103 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

वहीं ज्ञानेश्वरी यादव ने सीनियर वर्ग में 83 किग्रा स्नैच और 101 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 184 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी सीनियर वर्ग के अलग वजन वर्ग में रिमझिम मेंगी ने 53 किग्रा स्नैच व 72 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 123 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया। इसी वर्ग में सोनाली यदु ने 78 किग्रा स्नैच और 94 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 172 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक तथा तान्या बंजारे ने 66 किग्रा स्नैच और 84 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 150 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता लिया। इसी प्रकार सब जूनियर में ही रायपुर की लुकेश्वरी साहू ने स्नैच में 64 व क्लीन एंड जर्क 72 किग्रा के साथ कुल 136 किग्रा वजन उठाकर कांस्य एवं जूनियर वर्ग में दामिनी सिन्हा ने 66 किग्रा स्नैच और 72 किग्रा क्लीन एंड जर्क मिलाकर कुल 142 किग्रा वजन उठाकर कांस्य जीता। इसी वर्ग में भूमि सिंह ने 48 किग्रा स्नैच और 62 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 110 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। टीम के कोच रुस्तम सारंग, पंकज शुक्ला, प्रकाश देशमुख, देव कुमार और शिप्रा बिस्वास थी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button