विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी, डाक मत पत्रों की गणना होगी सबसे पहले ।
दुर्ग छत्तीसगढ़// विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना 14 टेबलों में होगी। जिले की 6 सीटों भिलाईनगर, दुर्ग, वैशालीनगर, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और पाटन के लिए वोटों की गिनती होनी है। शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी में वोटों की गिनती होनी है। दोपहर 12 बजे के बाद सभी विधानसभा सीटों के रुझान आने लगेंगे। सबसे पहले वैशालीनगर के परिणाम सामने आने की बात कही जा रही है। इसके बाद भिलाईनगर, फिर दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण, इसके बाद पाटन और अंत में अहिवारा विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आएंगे। डाक मत पत्रों की गणना पहले होगी। मतगणना दल के लिए प्रथम चरण के रेंडेमाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। एनआईसी कक्ष में किया गया है। मतगणना कार्य के लिए कुल 630 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें ईवीएम पर 130 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 130 कर्मचारी गणना सहायक एवं 130 कर्मचारी
लगाए गए हैं। इसी प्रकार पीबी (पोस्टल बैलेट) पर 48
कर्मचारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 48 कर्मचारी गणना
पर्यवेक्षक, 48 कर्मचारी गणना सहायक 1, 48 कर्मचारी गणना सहायक 2 एवं 48 कर्मचारी लगाए गए हैं। मतगणना को लेकर लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 24 नवंबर को ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी।