छठ पूजा करने गए परिवार के घर हुई लाखों की चोरी: मकान सुना पाकर पार किए सोने-चांदी के गहने और नगदी

दुर्ग छत्तीसगढ़// जिले के भिलाई में छठ पूजा के लिए तालाब गए परिवार के सूने मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। जब परिवार घर लौटा, तो उन्हें चोरी का पता चला। घर की अलमारियों का ताला टूटा पड़ा था और सामान अस्तव्यस्त थे। परिवार ने तुरंत घटना की सूचना जामुल थाना पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना दुर्गा मंदिर वार्ड-4 आईटी कॉलेज के पास की है। एसीसी जामुल निवासी नागेंद्र सिंह ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वो 20 नवंबर की सुबह 5 बजे वो अपने पूरे परिवार के साथ छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होने हाउसिंग बोर्ड सूर्य कुंड तालाब गए थे। पूजा खत्म होने के बाद साढ़े 8 बजे जब सभी घर लौटे, तो देखा सामने गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
जामुल थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जब वो अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। अलग-अलग कमरे में रखी दोनों अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी में रखे सारे जेवरात भी गायब थे। चोरों ने कई लाख के जेवर और कैश चोरी किए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये सामान हुआ चोरी
शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरों ने उनके घर से सोने की चेन, सोने की कान की बाली और झुमका, 2 चांदी की पायल, 20 चांदी के सिक्के, सोने की अंगूठी, चांदी की 5 जोड़ी बिछिया, नाक की फुल्ली, सोने की चेन, जेंट्स की 2 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की पायल, दो सोने का कान का झुमका और एक हजार रुपए नगद पार कर दिए हैं।
