अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)

खुलेआम चल रहा पीने- पिलाने का दौर, अवैध चखना सेंटर बनी बार, राहगीर महिलाएं हो रही है छेड़खानी की शिकार

वैसे तो शराब व बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने पर पाबंदी है। बावजूद इसके शहर से लेकर गांव तक शराब की दुकानों के समीप  संचालित अवैध चखना सेंटर बार बनी हुई हैं। शहर में इसकी वजह से दुकान की तरफ से गुजरने वाली महिलाओं और छात्राओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

बोडला । विकासखंड बोडला में शराब दुकानों के समीप अवैध चखना सेंटर की दुकाने खुलेआम देर रात तक संचालित हो रही है। इन चखना सेंटरों के पास से गुजरने वाले आम राहगीरों, महिलाओं और युवतियों को अनेकों परेशानी हो रही है। कई बार महिलाओं को शराबियों की छेड़खानी और अभद्र टीका-टिप्पणी का भी सामना करना पड़ रहा है। इन दुकानों के पास नशे की हालत में शराबियों की आपस में मारपीट और गाली-गलौच सामान्य सी बात हो गई है। इससे किसी बड़े अनहोनी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। इसके बावजूद आबकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही होना समझ से परे है। क्षेत्रवासी इन अवैध चखना सेंटरों के साथ प्रशासन का सांठगांठ होने का भी आरोप लगा रहे है।

खुलेआम दुकानों में बिक रही है शराब 

चखना सेंटरों और शहर के पास स्थित ढाबों में शराब पिलाने के साथ ही अवैध रूप से शराब भी बेचा जा रहा है। देर रात तक इन दुकानों के पास शराब के शौकीनों के जमावड़े को जाम छलकाते देखा जा सकता है।

जानकारी के बावजूद पुलिस नहीं करती कार्रवाई

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग को ऐसे ठिकानों का पता भी है, समय- समय में इस मामले पर मीडिया द्वारा ख़बरें भी प्रकाशित होते रहती है, फिर भी इन ख़बरों को अनदेखा कर कार्रवाई नही करना समझ से परे है। कहीं इनका अवैध चखना सेंटरों के साथ सांठगांठ तो नही है?

दुकान में शराब पिलाने पर है प्रतिबंध

नियम के मुताबिक किसी भी दुकान पर चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है। साथ ही दुकानों पर शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बाद भी इन दुकानों पर शराबियों को खाने-पीने के सारे इंतजाम और सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया जाता है।

दुकान पर शराब पिलाने की कराई जाएगी जांच

बोड़ला थाना प्रभारी ने कहा कि शराब की दुकानों पर पीने-पिलाने की शिकायत की जांच कराई जाएगी। साथ ही ऐसे चल रही अवैध चखना सेंटरों और दुकानों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

पल्ला झाड़ते नजर आया आबकारी विभाग

इस मामले को लेकर आबकारी विभाग बोडला के अधिकारी नागेश श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी यहाँ नया आया हूँ, मै इसमें क्या कर सकता हूँ।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button