छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लोगों ने कहा पाँच साल बनाम, पन्द्रह साल की लड़ाई में भारी दिख रहा नया चेहरा, इस बार मौक़ा ज़हीर को ही देना है।

कांग्रेस भाजपा से उब चुकी है जनता : ज़हीर


दुर्ग छत्तीसगढ़// ज़हीर की जनसम्पर्क यात्रा लगातार जारी है इसी क्रम में आज जोगी कांग्रेस की जनसम्पर्क यात्रा पहुँची भिलाई के ख़ुर्शीपार क्षेत्र वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर, जहां रैली में बढ़ चढ़कर वार्डवासियों ने हिस्सा लिया, लोगों ने कहा पाँच साल बनाम पन्द्रह साल की लड़ाई में भारी दिख रहा है नया चेहरा, इस बार ज़हीर को ही मौक़ा देना है।

यात्रा के दौरान कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ गजब का महौल देखने मिल रहा है, लोग हांथ पकड़ कर ज़हीर को कांग्रेस व भाजपा की नाकामी दिखाते हैं, और ज़हीर को साथ देने की बात करते हैं,

तीसरे दल के दमदार दखल से भिलाई में रोचक हो गया मुक़ाबला, जोगी कांग्रेस से ज़हीर खान अब कड़ी टक्कर दे रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कि अब ऊँट किस करवट बैठती है

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button