छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

अवैध रूप से फटाखा बिक्री होने से नाराज, फटाखा व्यवसाई ने पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

फटाखा दुकान सजकर तैयार

दुर्ग छत्तीसगढ़// आगामी दीपावली के पर्व को लेकर दुर्ग में फटाखा दुकानें पूरी तरह तैयार वही बाजारों में अवैध रूप से फटाखा बिक्री होने से नाराज फटाखा व्यवसाई ने पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

दुर्ग के गौरमैंट स्कूल ग्राउंड में दीपावली को लेकर फटाखा दुकाने अब पूरी तरह से सजकर तैयार है जिसके चलते इस वर्ष दुर्ग फटाखा व्यापारी संघ द्वारा 22 दुकानें लगाई गई है जिसमे विभिन्न किस्म के फटाखे और बच्चो के लिए आकर्षक दीपावली आइटम मौजूद है।

इसके साथ ही शहर के विभिन्न जगहों पर त्योहारी सीजन में अवैध रूप से बिक्री होते फटाखों को लेकर फटाखा संघ ने अपनी नाराजगी जताते दुर्ग पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। गौरतलब है की प्रतिवर्ष दुर्ग फटाखा व्यापारी संघ द्वारा लोगो की सुविधाओ को देखते हुए स्कूल प्रांगण में अपनी दुकान सजाता है, मगर शहर में अवैध रूप से बीच बाजार में बिक्री करने वालो पर किसी तरह से कोई कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारी अब खामोशी से अपना व्यवसाय कर रहे है। वही अब देखना होगा की इस वर्ष भी इन व्यापारियों की नाराजगी बढ़ती या कम होती है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button