छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

भारतीय जनता पार्टी की विकास पहिया अब दुर्ग शहर में भी दुरुत गति से दौड़ेगा —- गजेंद्र यादव*



दुर्ग छत्तीसगढ// भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम कसारीडीह बोरसी मंडल के अंतर्गत आने वाले डोमार सिंह वर्मा के घर से प्रारंभ होकर आदर्श नगर सुभाष नगर कन्हैया पूरी चौक वार्ड नंबर 44 यादव पारा होते हुए गीते निवास होते हुए महाराष्ट्र किराया भंडार आजाद चौक सतनामी पारा गौरी गौरा दुर्गा चौक मंच सतनामी पारा जय स्तंभ चौक से संतोषी मंदिर पंचशील चौक जलाराम मिष्ठान से वार्ड क्रमांक 49 महाराज चौक रजनीगंधा कॉलोनी जैन मंदिर लाइन से गली क्रमांक 5 से द्विवेदी कंपलेक्स शिव मंदिर विद्युत नगर होते हुए पंचशील सेक्टर ए गली नंबर 8, 6, 5, और 3 से होते हुए शिव मंदिर ओल्ड एम.आइ.जी. से बोरसी चौक एवं न्यू टाइगर जिम होते हुए कोलकाता स्वीट्स में जाकर संपन्न हुई जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम के दौरान व क्षेत्र में महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर आरती उतार कर क्षेत्र के विकास कार्य को पूर्ण करने की मांग की

इस अवसर पर दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि हम सब ने जाना है कि प्रदेश के चौमुखी विकास किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी के शासन में हुआ प्रदेश में हम सब ने देखा कि एम्स आईआईटी एन आई आई टी बड़े-बड़े जितने भी विकास कार्य हुए इन सबको अगर किसी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी ने की। यह कांग्रेस सरकार ने इसे संभाल भी नहीं पाया ।
भाजपा के महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रत्येक विवाहित महिलाओं को ₹12000 साल का राशि प्राप्त होगी और इसके माध्यम से उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा अब वह दिन दूर नहीं फिर से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी और वह स्वर्णिम दिन वापस आएगा
जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button