छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग आर.पी.एफ. द्वारा जनशताब्दी एक्सप्रेस से जब्त किया है, लाखो रुपए का सोना।



दुर्ग छत्तीसगढ़// आरपीएफ पोस्ट ने 50 लाख 3 हजार रूपए का सोना जनशताब्दी एक्सप्रेस से जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 12.30 दुर्ग के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग में आरपीएफ द्वारा प्लेटफार्म एवं गाडियों की चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म नं. 02 पर गाडी सं. 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्स. के कोच डी -5 से दो व्यक्तियों 1. हरप्रीत सिंह उर्फ बबलू पिता प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन 60 सुल्तानविंड रोड, पार्क के पास कोट कर्नेल सिंह, थाना सुल्तानविंड, जिला अमृतसर (पंजाब) 2. सुरिंदर पाल सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन 60 सुल्तानविंड रोड, पार्क के पास कोट कर्नेल सिंह, थाना सुल्तानविंड़, जिला अमृतसर (पंजाब) के पास रखे लाल रंग की एक ट्रॉली बैग को मौजूद गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसमें सोने से बना हुआ आभूषण (लगभग 01 किलो सोना से बने हुए अंगूठी, ब्रेसलेट, नाक की फुल्ली, कान की बाली इत्यादि की अनुमानित कीमत लगभग 50,00,000/- एवं इमिटेशन ज्वेलरी जैसे नाक की फुल्ली, कान काटाप्स अनुमानित कीमत 3000/- (तीन हजार रूपये) कुल कीमत 50,03000/- (पचास लाख, तीन हजार रूपये) मिला, जिसके संबंध में उनके द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात/बिल पेश नहीं कर सके. मिली जानकारी के मुताबिक तब निरीक्षक एस के सिन्हा द्वारा मौजूद गवाहों के समक्ष जप्ती पत्र तैयार कर उक्त संपत्ति को जप्त कर आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु भूपेन्द्र कुमार गोटी, सहायक आयुक्त, राज्यकर, जीएसटी जिला नोडल, दुर्ग (छग) को सुपुर्द किया गया ।

आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी इस ज्वेलरी की कीमत का सही आकलन एक्सपर्ट के माध्यम से कराया जा संभवतः ये राशि कम या बढ़ सकती है. ।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button