छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग में होटल संचालकों पर हो रही कार्यवाही, होटल गंदा रखने एवं बासी खाना का उपयोग करने पर 11 लोगों से वसूले गए 4000 का जुर्माना

दुर्ग, छत्तीसगढ़// बारिश आने के साथ-साथ कई सारी बीमारियां भी फैल रही है, इन बीमारियों के रोकथाम के लिए नगर निगम दुर्ग लगातार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है तथा कई प्रकार के अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रही है वही होटल में बासी खाना एवं गंदा रखने वाले होटल संचालकों पर कार्यवाही किया जा रहा है। नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 60 तक के वार्डो मे मौसमी बीमारी को देखते हुए सभी वार्डो के होटलों का सघन जाँच किया गया एवं प्रतिबंधित झल्ली की जप्ती कर कार्यवाही किया गया। आज होटलों में जांच के दौरान गंदगी मिलने पर होटलों के 11 संचालकों से 4000 का जुर्माना वसूल किया गया है। निगम कर्मी द्वारा उन्हे समझाइश भी दी गई कि दोबारा दुकानों में गंदगी पाई जाती है तो बड़ी कार्रवाही की जावेगी और दुकानों का गुमाश्ता एवं ट्रेड लाइसेंस निरस्त की जायेगी। निगम स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा होटलों में अवलोकन के दौरान परिसर में भारी गंदगी व सफाई का पूर्ण अभाव पाया गया। जिसके चलते जुर्माने  की कार्रवाही की। इसके साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था कायम रखने की बात कही गई और आगे स्वच्छता का अभाव मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाही की चेतावनी भी दी गई।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दिनों में बाहर खाते समय अपनी सेहत का ध्यान रखें। फूड पाइजनिंग, डायरिया, पीलिया आदि बीमारियां दूषित खाद्य पदार्थ खाने से हो सकती है। ताजा एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें। खाने से पहले हाथों को अच्छे से अवश्य धो लेवें। जहां खाने जाएं उस जगह पर साफ-सफाई हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button