अज्ञात चोरों ने साइंस कॉलेज के बाबू के घर की चोरी
दुर्ग छत्तीसगढ़// दुर्ग के कायस्थ पारा वार्ड निवासी मनोज तिवारी जो साइंस कॉलेज में बाबू की पोस्ट पर कार्यरत के घर अज्ञात चोरों ने दीवाल फांद कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया इसके साथ ही आलमारी में रखे सोने के जेवरात सहित नगद रखे 50 हजार लेकर हुए फरार
दुर्ग के वार्ड 6 कायस्थ पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे निवासरत मनोज तिवारी के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर घर में रखे सभी सोने के जेवरात सहित आलमारी में रखे 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर हुए फरार,,, गौरतलब है की पीड़ित मनोज तिवारी जो दुर्ग के साइंस कॉलेज में सहायक ग्रेड 3 बाबू के पद पर पदस्थ है जब उन्होंने घटना की सूचना दुर्ग सिटी कोतवाली को लिखित में दी तब बताया की पिछले दिनों मृदुल तिवारी नवरात्रि कार्यक्रम हेतु घर का दरवाजा बाहर से बंद कर गया था और मै और मेरी पत्नी घर में थे अंदर से दरवाजा बंद कर दिये थे जब सुबह 5 बजे मेरा पुत्र घर आकर सो गया और हम लोग दिन में डयूटी चले गये जिसके बाद शाम को घर की आलमारी को देखा तो वहां पर रखे सोने का सिक्का,अंगूठी सहित नगदी 50000 रूपये नही था जिसके बाद घबराए तिवारी परिवार ने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना किए जाने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस मामले में जांच में जुट गई है इस संबंध में दुर्ग थाना प्रभारी ने अपनी जानकारी दी।।