ब्रेकिंग न्यूज:– ईडी की दुर्ग शहर में एक बार फिर दबिश, अब इस बड़े उद्योगपति के घर पहुंची ईडी जानिये पूरा मामला?



छत्तीसगगढ़ दुर्ग // विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर दुर्ग शहर में प्रातः 4:00 बजे पहुंच गई, जिस प्रकार से जानकारी निकाल कर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम दुर्ग शहर के पाश कॉलोनी न्यू दीपक नगर में कैलाश रूंगटा (प्रदेश अध्यक्ष राईस मिलर) के निवास स्थान पहुंची है, वहीं दूसरी ओर होटल कैम्बिन और राईस मिल व्यवसाई कमल अग्रवाल के यहां भी ईडी के टीम की पहुंचने की खबर निकल कर आ रही है प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह-सुबह 4:00 बजे अपनी टीम के साथ न्यू दीपक नगर में पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई छापेमारी कार्रवाई है या सिर्फ जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहुंची, इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है, किंतु वही आसपास के क्षेत्र में दबी जुबान में यह बात जरूर निकाल कर आ रही है कि रायपुर से कई अधिकारी सुबह-सुबह कैलाश रूंगटा के घर पहुंचे है। ईडी की टीम के पहुंचने के बाद पूरे इलाके में पूरा मोहल्ला और आसपास का क्षेत्र सूना सूना सा नजर आ रहा है जो अन्य दिनों में चहल-पहल होती थी वह वर्तमान समय में न्यू दीपक नगर में देखने को नहीं मिल रही है ।
बता दे कि कैलाश रूंगटा दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं सीता राइस मिल के संचालक हैं वही राइस मिल एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं । वर्तमान समय में चुनावी माहौल है वही आज पास चर्चा का विषय है कि आखिरकार राइस मिल के अध्यक्ष के यहां यह कार्रवाई क्यों हो रही है, जैसा कि सभी को मालूम है कि दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल भी राइस मिल के व्यपार से सालों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में कई तरह की बातें evm अटकलों का बाजार गरम हो रहा है, जब तक कार्यवाही के बारे में प्रवर्तन निदेशालय के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त हों जाती तब तक शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहेगा ।