न्याय की गुहार लगाने शासकीय दफ्तरों के काट रहे चक्कर, छेड़छाड़ की शिकार शिक्षिका को अब तक नहीं मिला इंसाफ!

व्याख्याता द्वारा छेड़छाड़ का मामला पकडा तूल!
छत्तीसगढ़ दुर्ग// आत्मानंद स्कूल (जे.आर.डी) में कार्यरत महिला शिक्षिका के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक संघ ने अपनी नाराजगी जताते न्याय की गुहार लगाने पीड़िता शासकीय विभागों के चक्कर काट रही है।
दुर्ग शहर के जेआरडी आत्मानंद स्कूल में कार्यरत शिक्षिका के साथ 12 अक्टूबर को हुई छेड़छाड़ की घटना में विशाखा समिति की रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत नहीं किए जाने से आक्रोशित शिक्षक संघ ने अपनी नाराजगी जताई जिसके चलते पीड़िता शिक्षिका को अब तक इंसाफ नहीं मिला पाने से आक्रोशित छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने बुधवार की शाम संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग में ज्ञापन सौंपा,
इस मामले में पीड़िता के पति ने संबंधित व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, और अपना रोष जाहिर किया है।
आपको बता दें पीड़िता महिला शिक्षिका ने दुर्ग कोतवाली थाने में की शिकायत, जिस पर पुलिस का कहना है कि विशाखा समिति की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में शिक्षक संघ के लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी!