मनेन्द्रगढ़

कोरबा सांसद के प्रयासों से मिला नागपुर में ठहराव, यात्रियों को राहत
0 प्रभावित क्षेत्रवासियों ने जताया सांसद का आभार

जिला मनेन्द्रगढ़ एम,सी,बी,दुर्ग-अंबिकापुर एवं अंबिकापुर से दुर्ग के मध्य संचालित होने वाली ट्रेन का ठहराव नागपुर रोड पैसेंजर हाल्ट में कराने के कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद के प्रयासों को सफलता मिली है। इस संबंध में भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को निर्देशित करते हुए स्टेशनों में ठहराव का आदेश जारी कर दिया गया है। ट्रेन क्रमांक 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, ट्रेन,क्रमांक,18755/18756 शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस का ठहराव उदलकछार तथा नागपुर रोड स्टेशन में तय किया गया है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार पत्र व्यवहार किया जाता रहा। सांसद ने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश अंतर्गत भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा विस्तार हेतु प्रदेश के निवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार उनके समक्ष अनुरोध किया जाता रहा कि दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन का ठहराव जो पूर्व में नागपुर रोड पैसेंजर हाल्ट में था, कोरोना काल में एक्सप्रेस गाड़ी के नाम से संचालन किया जा रहा था तब से ठहराव बंद है। यहां पर चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र एवं 14 ग्राम पंचायतों के यात्रियों को गाड़ी नहीं रुकने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेशवासियों के हितों और जनभावनाओं के दृष्टिगत नागपुर रोड पैसेंजर हाल्ट में ठहराव के लिए प्रयासरत सांसद की कोशिशों को सफलता मिली है। सांसद ने क्षेत्रवासियों की ओर से इस निर्देश के लिए भारत सरकार व रेल मंत्रालय तथा रेलवे बोर्ड के प्रति आभार जताया है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button